IPL 2024: 'तेरा भाई ऑरेंज कैप के लिए खेलेगा'- LSG के खिलाफ सुनील नरेन की तूफानी पारी को लेकर आई मजेदार मीम्स की आंधी 

Neeraj
सुनील नरेन ने लखनऊ के खिलाफ 81 रन बनाये (Photos: X)
सुनील नरेन ने लखनऊ के खिलाफ 81 रन बनाये (Photos: X)

Fans reactions on Sunil Narine innings: आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/6 का स्कोर खड़ा किया है। केकेआर की ओर से सुनील नरेन के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले।

सुनील नरेन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखते हुए तीसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

नरेन की शानदार पारी की बदौलत केकेआर 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा करने में सफल हो पाई। केकेआर के फैंस नरेन की बेहतरीन पारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और रिएक्शन भी देखने को मिले।

LSG के खिलाफ सुनील नरेन की तूफानी पारी को लेकर आये मीम्स और प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(इस सीजन में सुनील नरेन।)

(किसने सोचा होगा कि सुनील नरेन इस आईपीएल में केकेआर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होंगे। जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ अवास्तविक स्थिरता।)

(सुनील नरेन एक मिशन पर हैं।)

(गौतम गंभीर ने वापसी की और सुनील नरेन को फिर से हीरा बना दिया।)

(सुनील नरेन का सम्मान करें। महज 39 गेंदों पर 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर उन्होंने इकाना स्टेडियम पर तूफान ला दिया। केकेआर के लिए एक सच्चे लीजेंड, एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन।)

(सुनील नरेन का जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन जिस निरंतरता के साथ वह ऐसा कर रहे हैं वह पागलपन भरा है।)

गौरतलब हो कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील नरेन का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने 11 मैचों में 41.91 की बेहतरीन औसत और 183.67 के स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। केकेआर के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टूर्नामेंट में आगे भी नरेन का ये जबरदस्त फॉर्म जारी रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now