IPL 2024: सुनील नरेन का कैच लेने के प्रयास में बुरी तरह चोटिल हुए मोहसिन खान, बीच मैच में ही नए खिलाड़ी को किया गया शामिल 

मोहसिन खान को लगी चोट (Photo Courtesy: Twitter)
मोहसिन खान को लगी चोट (Photo Courtesy: Twitter)

Mohsin Khan Injury: इंडियन प्रीमियर लीग के 54वें मुकाबले में लखनउ सुपर जायंट्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड के इकाना स्टेडियम में जारी है। मुकाबले में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा है। उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर युद्धवीर सिंह चरक को मौका मिला है।

Ad

मोहसिन खान को यह चोट केकेआर की पारी के 12वें ओवर में लगी। लखनऊ के लिए यह ओवर रवि बिश्नोई कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद सुनील नरेन के बल्ले पर सही से नहीं आई और बल्ले का किनारा लगा। शॉर्ट थर्ड मैन पर मौजूद मोहसिन खान गेंद से थोड़ी दूर थे। उन्होंने कैच पकड़ने के लिए फुल लेंथ डाइव लगाई लेकिन वह गेंद को अपने कब्जे में नहीं रख पाए और गेंद छिटक गई।

मोहसिन जब डाइव लगाकर मैदान पर गिरे तो उनका सिर सीधे जमीन पर टकराया। जमीन पर टकराने से उन्हें सिर में चोट लगी। वह चोट के बाद थोड़ी देर तक मैदान पर ही लेटे रहे और बाद में फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए।

Ad

लखनऊ सुपर जायंट्स के इस स्टार गेंदबाज की चोट कितनी गंभीर है। फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अब इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। वह अपनी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं, ऐसे में लखनऊ टीम चाहेगी कि मोहसिन जल्द से जल्द फिट हो जाएँ।

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो इसमें केकेआर के लिए ओपनिंग करने आये सुनील नरेन ने बल्ले से धमाका किया। नरेन ने मैच में 39 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। उनके सामने लखनऊ सुपर जायंट्स का कोई भी गेंदबाज प्रभावी नजर नहीं आया। उन्होंने तेज और फिरकी दोनों तरह के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शॉट्स लगाए। नरेन की पारी के दमपर केकेआर बल्लेबाजी में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications