IPL 2024: मुंबई इंडियंस की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पारी के बाद जमकर आया मजेदार मीम्स का सैलाब, रोहित शर्मा को भी बनाया गया निशाना

मुंबई की टीम बड़ा स्कोर स्कोर नहीं बना पाई
मुंबई की टीम बड़ा स्कोर स्कोर नहीं बना पाई

Top funny memes after MI'S innings aganst LSG: आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई और टीम ने 20 ओवर में किसी तरह 144/7 का स्कोर बनाया। मुंबई की पारी शुरुआत से ही डगमगाती नजर आई और उसके ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

Ad

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी का मौका पाने पर मुंबई इंडियंस की शुरुआत ख़राब रही और टीम ने दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया, जो अपने 37वें जन्मदिन पर 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से सूर्यकुमार यादव (10), तिलक वर्मा (7) और कप्तान हार्दिक पांड्या भी सस्ते में निपट गए और पावरप्ले में ही मुंबई की हालत ख़राब हो गई। इशान किशन (32) और नेहल वढेरा (46) ने 53 रनों की साझेदारी के साथ पारी को संभाला और विकेटों के सिलसिले को रोका। हालाँकि, जब तेजी से रन बनाने की बारी आई तो ये दोनों भी चलते बने।

इसके बाद टिम डेविड ने पारी के आखिरी के ओवरों में 18 गेंदों में 35 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली और एमआई को 144 के सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मोहसिन खान सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने दो विकेट लिए।

फैंस ने मुकाबले की पहली पारी का लुत्फ़ उठाया और इंस्टाग्राम व X पर कुछ मजेदार मीम्स भी साझा किये, जो हम आपके लिए लेकर आये हैं।

आइये नजर डालते हैं कुछ जबरदस्त मीम्स पर:

Ad

(केएल राहुल की टीम कप्तान और उपकप्तान की टीम को ध्वस्त करते हुए)

Ad
Ad
Ad

(बर्थडे बॉय एक बार फिर से .. चौथी बार 5 गेंदें खेलने के आउट हो गए)

Ad

(रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले मोहसिन खान से केएल राहुल)

Ad

(एलएसजी के गेंदबाजों ने पांच ओवर में आधे टी20 वर्ल्ड कप बल्लेबाजी ऑर्डर की औकाद दिखा दी)

Ad

(चयन हो जाने के बाद प्रदर्शन करके मेरा क्या फायदा)

Ad

(जल्दी आउट होकर जन्मदिन मनाने जाते रोहित शर्मा)

Ad

(अगर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं करती है तो हार्दिक पंड्या एंटालिया में।)

गौरतलब हो कि मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी ख़राब है और टीम अभी तक 9 मुकाबलों में सिर्फ 3 ही जीत दर्ज कर पाई है। ऐसे में अगर उसे आज हार मिलती है तो फिर आगे का रास्ता काफी मुश्किल हो जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications