अपनी अगुवाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार आईपीएल का टाइटल जिताने वाले दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 17वें सीजन (IPL 2024) में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही रोहित से कप्तानी छीन ली थी और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया था। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई को लगातार तीन मैचों में हार मिली थी लेकिन टीम ने चौथे मुकाबले में जीत का खाता खोला।
मुंबई के खराब प्रदर्शन के चलते कई फैंस ने फ्रेंचाइजी से फिर से रोहित को कप्तान बनाये जाने की मांग भी उठाई। वहीं, इन दिनों ऐसी खबरें भी चर्चा में है कि रोहित आईपीएल के इस सीजन के बाद मुंबई का साथ छोड़ देंगे। अगर रोहित ऐसा करते हैं, तो आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में उनके नाम पर भी बोली लगती नजर आएगी।
रोहित अगर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो क्या लखनऊ सुपर जायंट्स उनपर बोली लगाएगी? एलएसजी के हेड कोच जस्टिन लैंगर से इस बारे में जब सवाल पूछा गया तो उनका रिएक्शन देखने लायक था।
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में जब एंकर ने लैंगर से पूछा, जैसा कि आप जानते हैं कि आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होगा और अगर उसमें आपको किसी एक खिलाड़ी को खरीदने का मौका मिले, तो वो कौन होगा?
इसके जवाब में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, 'आप को क्या लगता है?' फिर एंकर ने कहा, रोहित शर्मा।' हिटमैन का नाम सुनते ही लैंगर के चेहरे पर ख़ुशी झलकने लगी।' लैंगर ने कहा, 'आप मुंबई इंडियंस के साथ हमारी डील करवाएं।' लैंगर ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस रोहित को रिलीज़ करेगी।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की गिनती आईपीएल के सबसे अनुभवी और सफल खिलाड़ियों में होती है और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग से हर कोई अच्छे से वाकिफ है। हिटमैन 2011 से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं।