Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, 34th Match Preview : लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 34वां मुकाबला शुक्रवार, 18 अप्रैल को खेला जायेगा। यह मुकाबला मेजबान लखनऊ सुपर जायंट और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आयोजित किया जायेगा। अंक तालिका में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है, तो लखनऊ की टीम लगातार दो हार मिलने के बाद 5वें स्थान पर खिसक गई है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों का आमना-सामना अभी तक केवल 3 बार हुआ है, जिसमें 1 में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है, तो 1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है जबकि पिछले साल इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन इस बार दोनों टीमों के बीच एक जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। मौजूदा फॉर्म और जीत के सिलसिले को देखते हुए चेन्नई का पलड़ा लखनऊ के खिलाफ भारी नजर आता है।
संभावित एकादश
LSG
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हूडा, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर।
CSK
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मथिसा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफिजुर रहमान।
पिच और मौसम की जानकारी
लखनऊ के मैदान पर इस सीजन का चौथा मुकाबला खेला जायेगा। पिछले 2 आईपीएल मुकाबलों में यहाँ अच्छे हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले थे। इस पिच का औसतन स्कोर 145-150 के बीच में होगा। यहाँ स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। लखनऊ की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है लेकिन इस सीजन यहाँ रनों की अच्छी बारिश हुई है। मौसम की बात करें तो शाम में तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है, बारिश की आशंका नहीं है जबकि नमी 20% देखने को मिलेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।