लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स (LSG vs GT) के बीच आईपीएल 2024 का 21वां मुकाबला आयोजित होगा। मेजबान टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में पंजाब और बेंगलुरु के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की हुई है, जबकि गुजरात को पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ एक करीबी हार मिली है। अंक तालिका में लखनऊ 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि टाइटन्स 4 अंकों के साथ ही 7वें स्थान पर बनी हुई है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच केवल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सभी मुकाबलों में गुजरात टीम ने बाजी मारी है। लखनऊ टीम इस आंकडें में बदलाव लाना चाहेगी और अपनी पहली जीत गुजरात के खिलाफ हासिल करना चाहेगी। हालांकि यह मुकाबला बराबरी की टक्कर का होने वाला है क्योंकि मौजूदा फॉर्म में लखनऊ आगे है, तो गुजरात की टीम का रिकॉर्ड अभी तक अजेय रहा है इसलिए वह भी मानसिक रूप से आगे रहेंगे।
संभावित एकादश
LSG
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, एम सिद्दार्थ, नवीन उल हक।
GT
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, साईं सुदर्शन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमारजाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद।
पिच और मौसम की जानकारी
लखनऊ के मैदान पर इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। पिछले आईपीएल मुकाबले में में यहाँ एक अच्छा हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था लेकिन इस मैदान की पिच धीमी पाई जाती है। इस पिच का औसतन स्कोर 145-150 के बीच में होगा। यहाँ स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। मौसम की बात करें तो शाम में तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है, बारिश होने के आसार कम है, नमी 19% देखने को मिलेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।