IPL 2024, LSG vs MI: 48वें मैच का प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

केएल राहुल और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे (Photo Credit: BCCI)
केएल राहुल और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे (Photo Credit: BCCI)

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, 48th Match Preview: आईपीएल 2024 में मंगलवार, 30 अप्रैल को सीजन का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ में खेला जाना है। इस मुकाबले की अहमियत प्लेऑफ में पहुँचने की संभावनाओं के लिहाज से काफी ज्यादा है। लखनऊ की टीम का प्रदर्शन मुंबई की टीम की तुलना में बेहतर रहा है। अंक तालिका में 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें स्थान पर काबिज है। वहीं, मुंबई इंडियंस 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज कर पाई है और टीम 6 अंक लेकर नौवें स्थान पर है।

Ad

आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना 4 बार ही हुआ है और इस दौरान लखनऊ की टीम ने मुंबई की टीम को 3 बार शिकस्त दी है, जबकि 1 बार ही हार का सामना किया है। वहीं, पिछले सीजन दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभी तक एक ही बार एलएसजी और एमआई का मुकाबला हुआ है, जिसमें लखनऊ ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

आईपीएल 2024 के 48वें मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोट्ज़ी, जसप्रीत बुमराह

पिच और मौसम की जानकरी

लखनऊ का इकाना स्टेडियम अभी तक हाई स्कोरिंग मुकाबलों का कम ही गवाह बना है लेकिन पिछले मुकाबले में काफी सारे रन बने थे। एक बार फिर बल्लेबाजों के लिए ही मदद की उम्मीद की जा सकती है लेकिन दूसरी पारी में स्पिनर प्रभावी हो सकते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ही बेहतर कहा जा सकता है। लखनऊ में काफी गर्मी है। शाम को तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा. हालाँकि, वास्तविक अहसास 27 डिग्री होगा। आर्द्रता 13 फीसदी के आसपास रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications