LSG vs MI: लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराने में कामयाबी हासिल की। पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 144/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में 145/6 का स्कोर बनाया। एलएसजी की मौजूदा सीजन में यह छठी जीत रही, जबकि एमआई को सातवीं हार का सामना करना पड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ख़राब रही। बर्थडे बॉय रोहित शर्मा सिर्फ 5 गेंदों का सामना कर पाए और 4 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में चलते बने। सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला नहीं चला और वह 10 रन बनाकर तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर आउट हो गए। तिलक वर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने गोल्डन डक बनाया। इस तरह मुंबई की टीम का स्कोर पावरप्ले में ही 27/4 हो गया।
यहाँ से इशान किशन और नेहाल वढेरा की जोड़ी ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 80 तक पहुंचा। इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने तोड़ा और इशान 36 गेंदों में 32 रन बनाकर 14वें ओवर में 80 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। वढेरा ने 41 गेंद में 46 रन बनाये, जिसमें चार चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। उनका विकेट 18वें ओवर में 112 के स्कोर पर गिरा। वहीं, अगले ओवर में मोहम्मद नबी भी 1 के निजी स्कोर पर चलते बने।
आखिरी में टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम के स्कोर को 140 के पार पहुँचाया। डेविड ने 18 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, गेराल्ड कोट्ज़ी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
मार्कस स्टोइनिस ने खेली अहम पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत ख़राब रही और टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। डेब्यूटांट अर्शिन कुलकर्णी अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई एवं स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। इस साझेदारी का अंत आठवें ओवर में हुआ और राहुल 22 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, दीपक हूडा ने 99 के स्कोर पर आउट होने से पहले 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली।
स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। उन्होंने 45 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली लेकिन 15वें ओवर में 115 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में चलते बने। एश्टन टर्नर भी लखनऊ टीम के लिए अपनी पहली पारी में सिर्फ 5 रन का ही योगदान दे पाएं, जबकि आयुष बदोनी (6) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। हालाँकि, यहाँ से एलएसजी को लक्ष्य को हासिल करने में खास परेशानी नहीं हुई और टीम ने अंतिम ओवर में जीत हासिल कर ली। निकोलस पूरन 14 और क्रुणाल पांड्या 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।