Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Toss: आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान केएल राहुल ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है, अपने बल्लेबाजों को दबाव में लाना चाहता हूं और इसका पीछा करना चाहता हूं। हम जितना संभव हो उतना संतुलित रहने की कोशिश करेंगे। बाहर आने और दिखाने की जरूरत है। हमने कुछ अच्छी जीतें दर्ज की हैं।
लखनऊ की टीम में क्विंटन डी कॉक नहीं खेल रहे हैं। अर्शिन कुलकर्णी और एश्टन टर्नर को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, मयंक यादव की भी वापसी हुई है। डी कॉक के अलावा मैट हेनरी और यश ठाकुर भी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं।
वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि एक धीमी सतह लग रही है, देखना होगा कि किस तरह खेलती है। हम जानते हैं कि सभी गेम करो या मरो वाले हैं। एक समय में एक गेम पर ध्यान देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हर बार हमने अपनी प्लेइंग XI का समर्थन किया है। चोटों की कीमत हमें चुकानी पड़ी है। महत्वपूर्ण खिलाड़ी सभी सुरक्षित हैं। यह लंबा टूर्नामेंट है, हम जब भी खेले हैं अपने सभी खिलाड़ियों पर विश्वास करते हैं। गेराल्ड कोट्ज़ी को ल्यूक वुड की जगह मौका मिला है।
आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोट्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, शम्स मुलानी
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन (उपकप्तान), एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़
मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने 9 मैचों में अभी तक 5 जीत हासिल की है और इस मैच में जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत रखना चाहेंगे, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की है और प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाये रखने के लिए जीत जरूरी है।