IPL 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच लखनऊ में खेला जाना है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से टॉस के लिए आये निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरन ने फैसले को लेकर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। बस बिना किसी दबाव के आक्रामक खेलना चाहते हैं। यह एक अलग सतह है। हम बोर्ड पर एक अच्छा कुल पोस्ट करने और इसका बचाव करने की कोशिश करेंगे। पूरन ने बताया कि केएल राहुल एक इम्पैक्ट प्लेयर की तरह खेलेंगे, क्योंकि वह इंजरी से वापस आ रहे हैं और अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है।
वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते, क्योंकि मैदान में काफी ओस है। हमारी लाइनें कसी हुई हैं, बल्लेबाजी करते समय हम गुच्छों में विकेट गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते। यह अभी टूर्नामेंट में शुरुआती है और हमने ड्रेसिंग रूम में इसके बारे में बात की है। हमें पावरप्ले का पूरा फायदा उठाना होगा। धवन ने बताया कि पंजाब किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह