Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals, 44th Match Preview: आईपीएल 2024 में शनिवार, 27 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का दूसरा और सीजन का 44वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है। एलएसजी और आरआर दोनों का ही हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, ऐसे में एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। अंक तालिका में लखनऊ की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान की टीम 8 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर टॉप पर जमी हुई है।
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का सामना अब तक 4 बार हुआ है, जिसमें राजस्थान टीम का पलड़ा भारी रहा है और उसने तीन मुकाबले अपने नाम किये हैं। वहीं, मौजूदा सीजन में भी दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से जीत दर्ज की थी।
संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मैट हेनरी, यश ठाकुर
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
पिच और मौसम की जानकारी
लखनऊ का इकाना स्टेडियम अभी तक गेंदबाजों को राहत देने वाला रहा है। इस मैदान पर ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले नहीं हुए हैं और मौजूदा सीजन में गेंद व बल्ले के बीच संतुलन देखने को मिला है। ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी आसान कही जा सकती है। लखनऊ में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। हालाँकि, वास्तविक अनुभव 28 डिग्री होगा। आर्द्रता 21% के आसपास रहेगी। वहीं, बारिश की कोई संभावना नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।