कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) ने आईपीएल 2024 (IPL) के आगाज से पहले एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला। इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इनमें मनीष पांडे (Manish Pandey) भी शामिल रहे जो केकेआर में वापसी कर रहे हैं। मनीष पांडे ने अपनी धुआंधार अर्धशतकीय पारी के दौरान आंद्रे रसेल के खिलाफ भी एक बेहतरीन छक्का लगाया लेकिन रसेल को ये चीज पसंद नहीं आई।
मनीष पांडे की अगर बात करें तो वो केकेआर के लिए कमबैक कर रहे हैं। उन्होंने 2014 से लेकर 2017 तक गंभीर की कप्तानी में केकेआर के लिए खेला था। आईपीएल ऑक्शन के दौरान केकेआर ने मनीष पांडे को 50 लाख की उनकी बेस प्राइस में खरीदा था। केकेआर में आने के बाद से मनीष पांडे काफी उत्साहित हैं।
मनीष पांडे ने 24 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली
मनीष पांडे ने केकेआर के प्रैक्टिस मैच के दौरान जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 24 गेंद पर 51 रन बनाए। इस दौरान आंद्रे रसेल के खिलाफ भी उन्होंने छक्का लगाया। हालांकि रसेल को उनका ये छक्का पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर प्रतिक्रिया दी।
दरअसल 19 मार्च को इडेन गार्डेन के मैदान में केकेआर का इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम पर्पल और टीम गोल्ड के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और फिल साल्ट जैसे खिलाड़ियों ने इस प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क टीम पर्पल की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 40 रन देकर 1 विकेट लिया। रिंकू सिंह ने उनके खिलाफ बेहतरीन छक्का लगाया। रिंकू सिंह ने 16 गेंद पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा फिल साल्ट ने 41 गेंद पर 78 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि नितीश राणा ने 30 गेंद पर 50 रन बनाए