आईपीएल 2024 (IPL) का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह संजू सैमसन की टीम को अपने ही होम ग्राउंड में सीजन की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंद पर 24 रन जरुर बनाए लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जोस बटलर भी सिर्फ 8 ही रन बना सके। हालांकि इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर राजस्थान की मैच में वापसी करा दी। संजू सैमसन ने 38 गेंद पर नाबाद 68 और रियान पराग ने 48 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। शिमरोन हेटमायर 5 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी वजह से राजस्थान ने 196 रन बना दिए।
राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवा दिए। साई सुदर्शन 35, मैथ्यू वेड 4 और अभिनव मनोहर सिर्फ 1 ही रन बना सके। कप्तान गिल ने जरुर 44 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली। हालांकि आखिर में जाकर मुकाबला फंस गया लेकिन राहुल तेवतिया ने 11 गेंद पर 22 और राशिद खान ने 11 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए था और राशिद खान ने चौका लगा दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कुलदीप सेन ने 3 विकेट लिए।