RCB vs CSK : आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने सीएसके को 27 रन से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बारिश की संभावना को देखते हुए टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। हालांकि आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 78 रनों की साझेदारी की। पावरप्ले के दौरान ही बारिश आ गई और कुछ देर के लिए मैच रुका रहा। बरसात के बाद जब मैच दोबारा शुरु हुआ तो स्पिनर्स की गेंद काफी ज्यादा टर्न करने लगी और रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा था। हालांकि इसके बावजूद विराट कोहली ने 29 गेंद पर 47 और फाफ डू प्लेसी ने 39 गेंद पर 54 रन बनाए। रजत पाटीदार ने भी 23 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली।
निचले क्रम में कैमरन ग्रीन ने 17 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवरों में 61 रन देकर 2 विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा और रचिन रविंद्र की धुआंधार पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद डैरिल मिचेल भी सिर्फ 4 ही रन बना पाए। अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने बेहतरीन साझेदारी करके टीम की उम्मीद जगाई। रचिन ने 37 गेंद पर सबसे ज्यादा 61 रन बनाए और रहाणे ने 22 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि मुकाबला एकतरफा हो गया। हालांकि इसके बाद रविंद्र जडेजा ने 22 गेंद पर नाबाद 42 और एम एस धोनी ने 13 गेंद पर 25 रन बनाकर रोमांच बढ़ा दिया। आखिरी ओवर में सीएसके को 17 रन चाहिए थे ताकि वो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकें। हालांकि टीम 191 का स्कोर ही बना सकी।