KKR vs DC : आईपीएल 2024 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने बेहद आसानी के साथ दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन फिल साल्ट ने बनाए। इस हार की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। वहीं केकेआर की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। केकेआर के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही पूरा शिकंजा कस लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 37 रन तक 3 विकेट गंवा दिए और इसके बाद से वापसी कर ही नहीं पाए। पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैक्गर्क और शाई होप जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। कप्तान ऋषभ पंत भी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 20 गेंद पर 27 रन ही बना सके। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन कुलदीप यादव ने बनाए जिन्होंने 26 गेंद पर 35 रनों की नाबाद पारी खेली। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को भी 2-2 विकेट मिले।
फिल साल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच किया एकतरफा
टार्गेट का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए फिल साल्ट ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मुकाबला एकदम आसान कर दिया। केकेआर की टीम सिर्फ 154 रनों के टार्गेट का ही पीछा कर रही थी लेकिन फिल साल्ट तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 33 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। पावरप्ले में ही केकेआर ने 80 के करीब रन बना दिए और यहीं से मुकाबला एकतरफा हो गया। श्रेयस अय्यर ने इसके बाद 23 गेंद पर 33 और वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।