DC vs GT : आईपीएल 2024 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोमांचक तरीके से आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने भी बेहतरीन तरीके से रनों का पीछा किया लेकिन 220 रन ही बना सके। दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 44 रन तक 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। डेविड वॉर्नर इस मैच में नहीं खेल रहे थे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी
अक्षर पटेल ने 43 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान ऋषभ पंत आखिर तक टिके रहे और 43 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। त्रिस्तन स्टब्स भी 7 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 73 रन दे दिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। हालांकि ऋद्धिमान साहा ने 25 गेंद पर 39, साई सुदर्शन ने 39 गेंद पर 65 और डेविड मिलर ने 23 गेंद पर 55 रनों की पारी खेल टीम को किसी तरह मैच में बनाए रखा। इसके बाद आखिर में राशिद खान ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मैच को रोमांचक बना दिया। उन्होंने 11 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए लेकिन आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाकर मैच को टाई नहीं करा सके। अगर वो आखिरी गेंद पर चौका भी लगा देते तब भी मैच टाई हो जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम को सिर्फ एक ही रन मिला। दिल्ली की तरफ से रसिक सलाम ने 3 विकेट लिए।