LSG vs CSK : आईपीएल के 17वें सीजन का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद आसानी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि इस जीत के बावजूद लखनऊ की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है, जबकि सीएसके तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र बिना खाता खोले आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंद पर 36 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 17 रन ही बना सके। इस मैच में शिवम दुबे भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि रविंद्र जडेजा एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 40 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा निचले क्रम में मोईन अली ने 20 गेंद पर 30 और एम एस धोनी ने 9 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने मुकाबला किया एकतरफा
टार्गेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रनों की साझेदारी कर मैच पूरी तरह एकतरफा कर दिया। डी कॉक ने 43 गेंद पर 54 और केएल राहुल ने 53 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली। इसके बाद निकोलस पूरन ने 12 गेंद पर 23 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस तरह लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड में जबरदस्त जीत हासिल की।