IPL 2024 में 7 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से होगी।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को अभी तक एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई है और वह तीन हार के साथ अंतिम स्थान पर है। वहीं, ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है और 2 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों का प्रयास जीत का होगा।
IPL 2024 के 20वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा
दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का होगा सामना
डबल हैडर में दूसरा मुकाबला केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के साथ होगा। यह मुकाबला (LSG vs GT) लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
लखनऊ की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि गुजरात की टीम चार मैचों में दो जीत के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है। केएल राहुल की टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है और उसका इरादा हैट्रिक का होगा। वहीं, शुभमन गिल की टीम को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने हराया था। ऐसे में उसका प्रयास जीत की राह में वापस आने का होगा।
IPL 2024 के 21वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ