IPL 2024 में 3 अप्रैल यानी कल सीजन के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) की टक्कर होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। अंक तालिका में दिल्ली की टीम सातवें और कोलकाता की टीम दूसरे स्थान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। डेविड वॉर्नर काफी शानदार फॉर्म में हैं और पृथ्वी शॉ ने भी मौका मिलने पर विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने भी लय हासिल कर ली है और उन्होंने जिस तरह से सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था, दिल्ली के लिए एक अच्छी खबर है। गेंदबाजी विभाग में एनरिक नॉर्टजे की फॉर्म जरूर चिंता का विषय होगी लेकिन खलील अहमद और मुकेश कुमार ने अच्छा किया है।
दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने शुरूआती मुकाबलों में जबरदस्त खेल दिखाया है। केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की थी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग काफी संतुलित नजर आ रहा है।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 16 और डीसी ने 15 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ।
IPL 2024 के 16वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा
कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट