IPL 2024 में कल किसका मैच है?

(Photo Courtesy: IPL)
(Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से लखनऊ में खेला जाना है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली थी। वहीं, पंजाब किंग्स ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन टीम को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था।

ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स, दोनों का ही प्रयास जीत के साथ लय में वापसी करने का होगा। हालाँकि, इसके लिए दोनों ही टीमों में शामिल कुछ बड़े नामों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा।

आईपीएल में अभी तक लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक सिर्फ 3 मैच खेले गये हैं, जिसमें एलएसजी 2-1 से आगे है। आईपीएल 2023 में एलएसजी और पंजाब किंग्स के बीच 2 मैच खेले गये थे और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।

IPL 2024 के 11वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now