IPL 2024 में 2 अप्रैल यानी कल सीजन का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा और शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में हार का सामना किया था लेकिन दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी। हालाँकि, तीसरे मुकाबले में टीम को फिर से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे प्रमुख नाम निरंतर अच्छा नहीं कर पाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में भी टीम ने निराश किया है। ऐसे में आरसीबी का प्रयास अपनी कमियों को दूर करते हुए जीत की राह में वापस आने का होगा।
दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले मुकाबले में हार का सामना किया था लेकिन टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया और जीत का खाता खोला। इस टीम को भी बल्लेबाजी में अपने बड़े नामों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी विभाग में टीम ने अभी तक अच्छा किया है।
IPL 2024 के 15वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ