IPL 2024 में 10 अप्रैल को सीजन का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला राजस्थान टीम के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की कप्तानी में अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने सामने अभी तक आई सभी विरोधियों को टीम ने मात दी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का इरादा सीजन में अपनी पांचवीं जीत का होगा। राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से उसे कामयाबी मिल रही है। राजस्थान की टीम चार मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
वहीँ, गुजरात टाइटंस अभी तक अपनी निरंतरता नहीं खोज पाई है। टीम एक मैच जीतती है और उसके बाद हार की राह पकड़ लेती है। गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। मुकाबले में बल्लेबाजी काफी खराब रही और टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। डेविड मिलर की गैरमौजूदगी में मध्यक्रम काफी साधारण नजर आ रहा है। ऐसे में टीम बल्लेबाजी विभाग में सुधार करना चाहेगी।
IPL 2024 के 24वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ