"हर कोई धोनी को बल्लेबाजी में ऊपर देखना चाहता है" - MI vs CSK मुकाबले से पहले दिग्गज खिलाड़ी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

 एमएस धोनी ने मौजूदा सीजन में चुनिंदा मौकों पर ही बल्लेबाजी की है (Pic: BCCI)
एमएस धोनी ने मौजूदा सीजन में चुनिंदा मौकों पर ही बल्लेबाजी की है (Pic: BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के T20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि IPL 2024 में हर कोई दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर देखना चाहता है, ताकि उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिले। मौजूदा सीजन में धोनी काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए आते हैं, इसी वजह से उन्हें सिर्फ तीन बार बल्लेबाजी का मौका मिला हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंदों में 37 रनों की नाबाद आक्रामक पारी देखने को मिली थी, जिसने बल्लेबाजी में ऊपर आने की चर्चा को और तेज कर दिया।

एमएस धोनी इस आईपीएल में सबसे ऊपर बल्लेबाजी करने केकेआर के खिलाफ हाल ही में नंबर 5 पर आए थे, जिसमें उन्हें सिर्फ तीन ही गेंदें खेलने का मौका मिला था और चेन्नई की टीम ने मुकाबला जीत लिया था। धोनी ने मौजूदा सीजन में अब तक 21 गेंदों में 39 रन बनाए हैं।

42 वर्षीय जब बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो स्टेडियमों में उत्साह काफी बढ़ जाता है और फिंच का मानना है कि हर कोई इस दिग्गज खिलाड़ी को क्रीज पर और ज्यादा देखने के लिए उत्सुक है।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि धोनी हर बार जब बल्लेबाजी करने के लिए बाहर जाते हैं और प्रशंसकों में जो उत्साह लाते हैं, वह अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा,

हां, मुझे लगता है कि हर कोई एमएस धोनी के थोड़ी देर तक बल्लेबाजी करने और वहां जल्दी आने का इंतजार कर रहा है। वह जब बल्लेबाजी के लिए आते हैं, तो प्रशंसक काफी उत्साहित हो जाते हैं। लोगों को यकीन नहीं है कि वे इसे कितने समय तक देखने जा रहे हैं, इसलिए यह अविश्वसनीय है।

फिंच को लगता है कि धोनी मुंबई इंडियंस की चुनौती के लिए तैयार होंगे और उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त समर्थन मिलेगा, जो विरोधी टीम का घरेलू मैदान भी है। उन्होंने कहा,

इसके लिए उत्साहित हूं, मुझे लगता है कि वह चुनौती के लिए तैयार होंगे।। एमएस धोनी को सबसे ज्यादा समर्थन मिलेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।

गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता काफी ज्यादा है, इसी वजह से फैंस भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now