IPL 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पावरप्ले में हार्दिक पांड्या की टीम के पक्ष में रहा और इसका श्रेय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जाता है। रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और इशान किशन के साथ मिलकर पावरप्ले में 75 रन जोड़े और पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। रोहित ने सातवें ओवर में आउट होने से पहले 27 गेंदों में 49 रन बनाये और इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में 1000 रनों के आंकड़े को भी पूरा किया।
रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में 977 रन बनाये थे लेकिन आज अपनी पारी के दौरान जैसे ही उन्होंने 23 रन पूरे किये, उन्होंने 1000 रन पूरे कर लिए। दिल्ली की टीम के खिलाफ रोहित ने अभी तक 34 मैच खेले हैं और इतनी ही पारियों में 33.09 की औसत से 1026 रन बनाये हैं, जिसमें छह अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.90 का रहा है।
आईपीएल में एक से अधिक टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट का बने हिस्सा
रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स से पहले अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स के 1000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था। इस तरह वह उन बल्लेबाजों के साथ शुमार हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में एक से ज्यादा टीमों के खिलाफ 1000+ रन बनाये हैं। आईपीएल में अभी तक ऐसा करने वाले बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली ही शामिल थे। वॉर्नर ने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसा किया है। वहीं, विराट ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000+ रन बनाये हैं।