'मैं रोहित शर्मा को सीएसके के लिए...'- हिटमैन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया 

Neeraj
IPL 2025 में सीएसके में शामिल हो सकते हैं रोहित शर्मा- माइकल वॉन (Images- X)
IPL 2025 में सीएसके में शामिल हो सकते हैं रोहित शर्मा - माइकल वॉन (Images- X)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले 2013 से 2023 तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी और पांच बार टाइटल भी जितवाया। सीजन के बीच में ऐसी चर्चा हो रही है कि हिटमैन आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे और दूसरी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन जायेंगे। वहीं, इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अगले सीजन में रोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं।

बता दें कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने से फैंस भी ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं और वे पांड्या को बू करके अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर चुके हैं। यूट्यूब पर द रणवीर शो में बातचीत के दौरान वॉन ने कहा कि वह रोहित शर्मा को अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए देख रहे हैं।

पॉडकास्ट में वॉन ने कहा, 'क्या वह (रोहित) चेन्नई में जायेंगे? एमएस धोनी की जगह लेंगे? गायकवाड़ इस साल कप्तानी कर रहे हैं और यह अगले साल रोहित के लिए कप्तानी का पद सँभालने का तरीका हो सकता है। मैं उन्हें चेन्नई में देखता हूँ।'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर के इस बयान पर शो के होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा, 'अगर ईमानदारी से कहूं तो यह एमआई फैंस के लिए दिल तोड़ने जैसा होगा। मुझे रोहित के सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल होने पर कोई आपत्ति नहीं होगी, क्योंकि वह पहले भी डेक्कन चार्जेर्स के लिए खेल चुके हैं।'

गौरतलब हो कि मौजूदा सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई को अपने पहले तीन मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, इसके बाद एमआई ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज की और अब उसकी कोशिश अपनी इस लय को बरकरार रखने की होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now