Mumbai Indians Playoffs Chances : पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस वक्त आईपीएल 2024 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। अगर मुंबई की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज का मैच हारती है तो फिर उनके प्लेऑफ में जाने की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। हालांकि टीम के लिए अभी भी चांस हैं और उनकी चिर-प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता आसान कर सकती है। ये सब कैसे होगा, हम आपको बताते हैं।
आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। मुंबई इंडियंस वैसे तो लगभग बाहर हो चुकी है लेकिन आज अगर वो जीत हासिल करते हैं तो किसी तरह टूर्नामेंट में बने रहेंगे और अधिकारिक तौर पर बाहर नहीं होंगे। इसी बीच एक रोचक समीकरण सामने आया है, जिसके जरिए मुंबई की टीम अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है।
1.मुंबई इंडियंस को अपने बचे हुए सारे तीन मैच जीतने होंगे। इससे उनके 12 प्वॉइंट हो जाएंगे।
2.राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप-2 में अपनी जगह बरकरार रखें।
3.सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम हारे, उसके बाद वो अपने बचे हुए सारे मैच भी हार जाए। इससे वो टीम 12 प्वॉइंट पर ही रह जाएगी।
4.चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने बचे हुए सारे मैच हार जाए और सिर्फ 12 प्वॉइंट तक ही जा पाए।
5.प्वॉइंट्स टेबल में बाकी जो निचले पायदान की टीमें हैं, वो भी 12 प्वॉइंट से आगे ना जा सकें।
अगर ये सारी चीजें होती हैं तो फिर चौथी टीम के लिए 12 प्वॉइंट का कट ऑफ होगा और मामला नेट रेट पर पहुंच जाएगा। ऐसी स्थिति में मुंबई इंडियंस को फायदा हो सकता है। वैसे तो ये सब होना काफी मुश्किल है लेकिन अगर होता है तो फिर स्थिति देखने लायक रहेगी।
आपको बता दें रविवार को हुए मैचों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है। उन्होंने 16 अंकों के साथ अपनी जगह लगभग पुख्ता कर ली है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वो दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरे नंबर पर जगह बना ली है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांचवें पायदान पर चली गई है।