IPL 2024 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) को 29 रनों से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 234/5 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स पूरे ओवर खेलकर 205/8 का ही स्कोर बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने की वजह से टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और इशान किशन की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में टीम ने सीजन का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 75 रन जोड़े। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई, जिसे अक्षर पटेल ने तोड़ा और रोहित शर्मा 27 गेंदों में 49 रन बनाकर बोल्ड हुए। चोट से उबरकर वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव की वापसी फीकी रही और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
मुंबई इंडियंस ने 10वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन 11वें ओवर में इशान किशन का विकेट गिर गया, जो 23 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा भी 6 रन बनाकर 121 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहाँ से कप्तान हार्दिक पांड्या और टिम डेविड की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 32 गेंदों में 60 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की, जिससे स्कोर 180 के पार पहुंचा। हार्दिक ने 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली, उनका विकेट 18वें ओवर में गिरा।
अंतिम ओवरों में टिम डेविड के साथ रोमारियो शेफर्ड का धमाका देखने को मिला, जिन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 32 रन जड़कर अपनी टीम के स्कोर को 230 के पार पहुँचाया। शेफर्ड ने 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाये। वहीं, डेविड भी 21 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो विकेट लिए। हालाँकि, नॉर्टजे काफी महंगे रहे और उन्होंने चार ओवर में 65 रन दिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को चौथे ओवर में ही 22 के स्कोर पर पहला झटका लग गया और डेविड वॉर्नर 8 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने। पृथ्वी शॉ ने अभिषेक पोरेल के साथ सातवें ओवर में टीम के स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। शॉ ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और 12वें ओवर में आउट होने से पहले पोरेल के साथ 88 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।
अभिषेक पोरेल ने 31 गेंदों में 41 रन बनाये और 15वें ओवर में 144 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। कप्तान ऋषभ पंत 1 और अक्षर पटेल 8 रन बनाकर सस्ते में निपट गए लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के लगाते हुए नाबाद 71 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। स्टब्स को किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और टीम को हार का सामना करना पड़ा। अंतिम ओवर में तीन विकेट गिरे और सिर्फ 4 रन आये। मुंबई इंडियंस की तरफ से गेराल्ड कोट्ज़ी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।