IPL Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। अब मात्र एक स्थान प्लेऑफ के लिए बचा है लेकिन इसके लिए तीन टीमों के बीच लड़ाई है। हर एक टीम एक दूसरे पर डिपेंड है। आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (MI vs LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा और प्लेऑफ के लिहाज से ये मुकाबला भी काफी ज्यादा अहम है। अगर मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत जाती है तो फिर कई टीमों को इसका फायदा होगा।
अगर आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13 मैचों में 9 जीत के साथ पहले पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स 13 मैचों में 8 जीत के साथ दूसरे, सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैचों में 7 जीत के साथ तीसरे और सीएसके की टीम चौथे नंबर पर है। पांचवें पोजिशन पर दिल्ली कैपिटल्स, छठे नंबर पर आरसीबी और सातवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है।
LSG का प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल
अगर लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ का रास्ता तय करना है तो फिर उन्हें आज मुंबई इंडियंस को काफी बड़े मार्जिन से हराना होगा। हालांकि ये एक ऐसा मार्जिन है, जिसे हासिल कर पाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रन रेट काफी खराब हो गया था और उसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
मुंबई इंडियंस की जीत से RCB और CSK को होगा फायदा
अगर मुंबई इंडियंस आज का मुकाबला जीत जाती है तो फिर आरसीबी और सीएसके को इसका सीधा फायदा होगा। इन दोनों टीमों को थोड़ा बहुत खतरा अब लखनऊ सुपर जायंट्स से ही है कि कहीं वो अपने आखिरी मैच में कोई बड़ा उलटफेर ना कर दें। हालांकि लखनऊ के हारने पर इनका रास्ता साफ हो जाएगा। इसके बाद आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि आरसीबी को टार्गेट का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी और पहले बैटिंग करते हुए 18 रन से जीत दर्ज करनी होगी लेकिन आरसीबी की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं।
LSG की बड़ी जीत से प्लेऑफ का समीकरण हो जाएगा चेंज
वहीं अगर लखनऊ ने बड़ा उलटफेर करते हुए मुंबई इंडियंस को भारी अंतर से हरा दिया तो फिर सीएसके और आरसीबी मैच को लेकर जो हाइप बना हुआ है, वो थोड़ा कम हो जाएगा। आरसीबी फैंस को तब सबसे ज्यादा निराशा होगी और केवल सीएसके की ही उम्मीद बची रहेगी।