Sanju Samson Catch Out Controversy : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान संजू सैमसन का विकेट काफी चर्चा में रहा। थर्ड अंपायर ने उनको जिस तरह से आउट दिया, उसको लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब थर्ड अंपायर तकनीक का इस्तेमाल कर ही रहे हैं तो फिर उन्हें सही फैसला देना चाहिए था। नवजोत सिंह सिद्धू के मुताबिक सैमसन आउट नहीं थे।
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टार्गेट का पीछा करते हुए संजू सैमसन ने जबरदस्त पारी खेली लेकिन वो विवादित तरीके से आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर के दौरान संजू सैमसन छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। शाई होप ने बाउंड्री लाइन के पास उनका कैच लपका। हालांकि, यह नहीं पता चल पा रहा था कि होप का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर रहा था या नहीं, लेकिन आरआर के कप्तान को आउट दे दिया गया। वहीं कुछ रीप्ले में देखने पर पता चला कि शाई होप का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर गया था और ज्यादातर लोगों का यही मानना था कि संजू सैमसन आउट नहीं थे और उसे छक्का दिया जाना चाहिए था।
संजू सैमसन क्लियर नॉट आउट थे - नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू का भी यही मानना है कि संजू सैमसन नॉट आउट थे और थर्ड अंपायर ने गलत फैसला सुनाया है। उन्होंने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
संजू सैमसन को आउट दिए जाने के बाद से पूरा खेल ही बदल गया। अब कोई कुछ भी कहे लेकिन अगर आप साइड से देखें को दो बार शाई होप का पैर बाउंड्री को टच किया था। ये चीज एकदम क्लियर दिखाई दे रही थी। या तो आप तकनीक का इस्तेमाल ही मत कीजिए, लेकिन तकनीक का इस्तेमाल करने के बावजूद आप गलती कर रहे हैं। फील्डर का पैर एक बार नहीं बल्कि दो बार बाउंड्री लाइन से टच हुआ था। ये पूरी तरह से नॉट आउट था और विराट कोहली को लेकर भी मैं बार-बार यही सवाल उठा रहा था।
आपको बता दें कि संजू सैमसन ने इस मैच में 46 गेंदों में 86 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। हालांकि उनके आउट होते ही मैच का पासा पलट गया।