MS Dhoni bat at number 9: आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला गया, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने 28 रनों से जीत हासिल की। सीएसके के फैंस के मैच की पहली पारी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही, क्योंकि उनके पसंदीदा खिलाड़ी एमएस धोनी इस मुकाबले में गोल्डन डक का शिकार हुए, जिससे फैंस काफी निराश दिखे। हालाँकि, इस मैच में पहली बार कुछ ऐसा देखने को मिला, जो धोनी ने अभी तक अपने टी20 करियर में नहीं किया था।
दरअसल, पंजाब के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए और फैंस को लगा कि शायद आज धोनी कुछ जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे लेकिन वह नौवें नंबर पर उतरे। यह पहली बार था, जब धोनी अपने टी20 करियर में नौवें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हों।
धोनी की नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने वाली आठ पारियां आईपीएल 2023 और 2024 के दौरान आई हैं। इस मुकाबले में धोनी को इतना नीचे बल्लेबाजी के लिए आने के लिए फैंस द्वारा ट्रोल भी किया गया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में धोनी ने दूसरी बार अपना विकेट गंवाया है। इससे पहले वह 1 मई को चेन्नई में हुए मैच में रन आउट हुए थे।
आईपीएल के पहले चरण में धोनी का बल्ला जमकर चला था, लेकिन दूसरे चरण में उनका बल्ला शांत रहा है। इस सीजन में उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 55 की औसत और 224.48 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाये हैं। इस दौरान 37* उनका उच्चतम स्कोर रहा है। थाला के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टूर्नामेंट के बाकी मैचों में धोनी ऊपर आकर बल्लेबाजी से फैंस का मनोरंजन करें।
वहीं, आज खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाये। सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। उन्होंने 26 गेंदों में 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और वे पूरे ओवर खेलने के बाद, 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाए।