IPL 2024: RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर! केकेआर के खिलाफ 7वीं हार के बाद बदला समीकरण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार का सिलसिला जारी है (Photo Courtesy: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार का सिलसिला जारी है (Photo Courtesy: BCCI)

RCB out from playoffs race: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को अपने आठवें मुकाबले में कोलता नाइट राइडर्स के हाथों 1 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। इस तरह यह आरसीबी की मौजूदा सीजन में आठ मैचों में सातवीं हार रही और उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें समाप्त हो चुकी है। इस टीम को अब कोई चमत्कार ही अगले राउंड में पहुंचा सकता है। आप में से कुछ को यह पढ़कर हैरानी भी हो सकती है लेकिन हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसके पीछे वजह आपको आगे बताएंगे।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222/6 का स्कोर बनाया था और जीत के लिए 223 का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने शुरूआती ओवरों में ही विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसी का विकेट गंवा दिया लेकिन फिर विल जैक्स ने 55 और रजत पाटीदार ने 52 रन बनाते हुए शतकीय साझेदारी से अपनी टीम को मैच में बनाये रखा। हालाँकि फिर बीच में विकेटों का पतन हुआ, जिससे स्कोर 137/2 से 155/6 हो गया।

कुछ उपयोगी योगदानों की वजह से मामला आखिरी ओवर में चला गया, जिसमें बेंगलुरु की टीम को जीत के लिए 21 रन बनाने थे। इस ओवर में कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच में जिन्दा रखा। हालाँकि, ओवर की पांचवीं गेंद पर कर्ण आउट हो गए और अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन लोकी फर्ग्यूसन सिर्फ एक रन ही जोड़ पाए और दूसरे के प्रयास रन आउट हो गए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 प्लेऑफ से किस आधार पर हुई बाहर?

दरअसल, केकेआर के खिलाफ हार का मतलब है कि आरसीबी अपने दम पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकती। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक टीम को आठ जीत और 16 अंकों की जरूरत होती है। अगर आरसीबी अपने शेष छह मैच जीत भी जाती है, तो उसके सिर्फ 14 अंक ही होंगे जो आगे जाने के लिए काफी नहीं होंगे।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पिछले दो सीजन में 14-14 अंक वाली टीमों को निराशा हाथ लगी है। आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के सात जीत के साथ 14 अंक थे लेकिन उनका सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो गया था। कुछ ऐसा ही पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ भी हुआ था। संजू सैमसन की टीम ने 14 में से सात मैच जीते थे लेकिन पांचवें स्थान से ही संतोष करना पड़ा था। इसी वजह से आरसीबी के आगे जाने का रास्ता अब नहीं नजर आ रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now