PBKS vs GT: आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर मौजूदा सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 142 का स्कोर बनाया था, जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 146/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पंजाब की टीम की यह लगातार चौथी हार है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह ने कप्तान सैम करन के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई और टीम ने छठे ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस साझेदारी को मोहित शर्मा ने 52 के स्कोर पर तोड़ा और प्रभसिमरन 21 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्के की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राइली रूसो लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से सिर्फ 9 रन ही आये। उनका विकेट सातवें ओवर में 63 के स्कोर पर गिरा। करन भी 19 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए।
यहाँ से लगातार विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ, जिससे 100 रनों के अंदर ही 7 बल्लेबाज आउट हो गए। इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन (6) और जितेश शर्मा (13) के साथ-साथ पंजाब किंग्स के लिए पिछले कुछ मैचों में अच्छा करने वाली शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जोड़ी भी फ्लॉप रही। आशुतोष ने 3 और शशांक ने 8 रन बनाये। लग रहा था कि पंजाब की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर भी नहीं बना पाएंगे लेकिन हरप्रीत बरार ने 12 गेंदों में 29 और हरप्रीत सिंह ने 19 गेंदों में 14 रन बनाकर स्कोर को 140 पार पहुँचाने का काम किया। गुजरात टाइटंस की तरफ से आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, नूर अहमद और मोहित शर्मा को 2-2 विकेट मिले, जबकि राशिद खान के खाते में 1 विकेट आया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत खास नहीं रही और ऋद्धिमान साहा 13 रन बनाकर चौथे ओवर में 25 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान शुभमन गिल ने 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन के साथ 41 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 66 तक पहुँचाया। डेविड मिलर का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। सुदर्शन भी 31 रन बनाकर 15वें ओवर में 97 के स्कोर पर आउट हो गए।
गुजरात टाइटंस ने 15वें ओवर में ही 100 रन पूरे किये लेकिन 16वें ओवर में अज्मतुल्लाह ओमरज़ई का विकेट गंवा दिया, जो सिर्फ 13 रन बनाकर 103 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से राहुल तेवतिया ने तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 20वें ओवर में जीत दिला दी। तेवतिया ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाये और चौके के साथ मैच खत्म किया।