Rahmanullah Gurbaz Joins KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज एक बार फिर टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। गुरबाज अपने मां के बीमार होने की वजह से बीच सीजन ही अफगानिस्तान लौट गए थे लेकिन अब एक बार फिर वो केकेआर टीम को ज्वॉइन करने वाले हैं। इसकी जानकारी रहमानुल्लाह गुरबाज ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी।
रहमानुल्लाह गुरबाज को आईपीएल में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उनकी जगह फिल साल्ट खेल रहे हैं और उन्होंने काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह बन ही नहीं पा रही है। कुछ दिनों पहले अपनी मां के बीमार होने पर गुरबाज अफगानिस्तान चले गए थे। हालांकि अब वो दोबारा आईपीएल 2024 में खेलने के लिए भारत आ गए हैं।
मैं जल्द केकेआर फैमिली को ज्वॉइन करुंगा - रहमानुल्लाह गुरबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि वो टीम के साथ जल्द ही जुड़ेंगे। उन्होंने कहा,
मैंने अपनी मां के बीमार होने की वजह से आईपीएल से थोड़ा ब्रेक ले लिया था। मैं अपनी केकेआर फैमिली को जल्द ही ज्वॉइन करुंगा। सभी दुआओं के लिए शुक्रिया, वो अब काफी बेहतर महसूस कर रही हैं।
आपको बता दें कि रहमनुल्लाह गुरबाज केकेआर के धमाकेदार बल्लेबाज हैं। उन्हें भले ही मौजूदा आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने पिछले सीजन में अपने बल्ले से टीम के लिए कई दमदार पारियां खेली थी। गुरबाज ने आईपीएल 2023 में 11 मुकाबले खेले थे। इन मैचों में उनके बल्ले से 227 रन निकले थे। गुरबाज ने आईपीएल 2023 में 2 अर्धशतक भी लगाए थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मौजूदा आईपीएल में कमाल की फॉर्म में चल रही है। टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें 8 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर फिलहाल 16 अंकों के साथ आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। अगर केकेआर की टीम एक और मैच जीत लेती है तो फिर प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक उन्होंने किया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम टॉप पर फिनिश कर सकती है।