Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2024 का कारवां अपने अंतिम चरण की तरफ है और अब लीग स्टेज के आखिरी कुछ मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। अभी तक प्लेऑफ में सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ने जगह बनाई है, जबकि अन्य तीन स्थानों के लिए लड़ाई जारी है। टूर्नामेंट में प्लेऑफ की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी शामिल है, जिसने पहले चरण में खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन दूसरे चरण में दमदार वापसी की और अभी तक लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी है।
अब उसकी नजर अपने अगले मुकाबले पर होगी, जो 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है और प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले में आरसीबी की जीत काफी अहम है। हालाँकि, इस मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है और संभावना है कि बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अंक तालिका में मौजूदा स्थिति
बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसके 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं। वहीं, उसका नेट रन रेट +0.387 का है, जो कई टीमों से बेहतर है। प्लेऑफ में जाने के लिए आरसीबी को किसी तरह 14 अंक तक पहुंचना होगा और इसके लिए उसे चेन्नई सुपर किंग्स को हर हाल में हराना होगा।
बारिश से मुकाबला रद्द होने पर बिगड़ेगा फाफ डू प्लेसी की टीम का खेल
जबरदस्त लय में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आगामी शनिवार को मुकाबले को लेकर अच्छी खबर नहीं है। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक 18 मई को बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है तो आरसीबी को सिर्फ 1 अंक मिलेगा और उसके कुल 13 अंक ही हो पाएंगे, जबकि मौजूदा समय में चार टीमों 14 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं। ऐसे में बेंगलुरु की टीम के लिए जीत से कम कुछ भी नहीं चलेगा।
हालाँकि, मुकाबले के रद्द होने की स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के 15 अंक हो जायेंगे और फिर उसे प्लेऑफ के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।