Rain Threat on SRH vs LSG Match : आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में होगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और मैच के समय बारिश खलल डाल सकती है। अगर बरसात की वजह से पूरे मैच को रद्द करना पड़ा तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को इसका फायदा हो सकता है।
SRH vs LSG मैच में बारिश का सायाा
हैदराबाद में कल रात को काफी तेज बारिश हुई है और ऐसी संभावना है कि आज शाम को भी बरसात हो सकती है। शाम 6 बजे के आस-पास बारिश की संभावना जताई जा रही है। मैच से ठीक पहले बारिश होने की लगभग 32% संभावना है और अगर हालात बिगड़ते हैं तो मैच रद्द हो सकता है।
मैच रद्द होने पर इन टीमों को होगा फायदा
अगर लगातार बारिश की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला रद्द हो गया तो फिर दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिलेंगे। ऐसे में सनराइजर्स और लखनऊ दोनों के 13-13 प्वॉइंट हो जाएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स को इसका सबसे बड़ा फायदा होगा और वो टॉप-4 में आ जाएंगे। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद भी अपनी स्थिति टॉप 4 में मजबूत कर लेगी। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स को भी बड़ा फायदा हो सकता है। उनके अभी 12 अंक हैं और अगर वो अपना अगला मैच जीत गए तो फिर 14 प्वॉइंट दिल्ली के हो जाएंगे और ऐसी स्थिति में वो इन दोनों ही टीमों से आगे निकल जाएंगे और टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। आरसीबी को भी इस बारिश से फायदा होगा।
CSK को हो सकता है नुकसान
ये मैच रद्द होने पर सबसे ज्यादा नुकसान चेन्नई सुपर किंग्स का हो सकता है। उनके अभी 12 अंक हैं और वो तीसरे पायदान पर हैं। मुकाबला रद्द होते ही लखनऊ और हैदराबाद दोनों के 13-13 प्वॉइंट हो जाएंगे और सीएसके फिर टॉप-4 से बाहर हो जाएगी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मैच जीतकर दोबारा टॉप-4 में वापसी कर सकती है।