आईपीएल 2024 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) को 12 रनों से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 185/5 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 173/5 का ही स्कोर बना पाई। राजस्थान रॉयल्स की जीत में रियान पराग (84*) की जबरदस्त पारी और फिर आवेश खान की अहम भूमिका रही, जिन्होंने आखिरी ओवर में 17 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और पारी के दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (5) का विकेट गिर गया। पिछले मैच में जबरदस्त पारी खेलने वाले कप्तान संजू सैमसन का बल्ला ज्यादा कमाल नहीं कर पाया और वह 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर भी 11 रन बनाकर आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से बल्लेबाजी में प्रमोट किये गए रविचंद्रन अश्विन ने मौके का फायदा उठाया और चौथे विकेट के लिए रियान पराग के साथ 37 गेंदों में 54 रन जोड़े। अश्विन ने 19 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली।
अश्विन के आउट होने के बाद, रियान पराग ने मोर्चा संभाला और ध्रुव जुरेल (12 गेंद 20) के साथ 23 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 142 तक पहुँचाया। इस दौरान पराग ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 45 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल रहे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की पारी के आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्टजे के खिलाफ 25 रन जड़े और अपनी टीम के स्कोर को 180 पार पहुँचाया। शिमरोन हेटमायर ने भी नाबाद 14 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने 30 रनों की शुरुआत दिलाई। मार्श ने 12 गेंदों में 23 रन बनाये और चौथे ओवर में आउट हुए। नंबर 3 पर आये रिक्की भुई अपना खाता नहीं खोल पाए और चलते बने। एक छोर से वॉर्नर तेजी से रन बना रहे थे और उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर 67 रन जोड़े। वॉर्नर ने 34 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रन बनाये और 97 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, पंत लय में नहीं नजर आये और 26 गेंदों में 28 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए।
यहाँ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पिछले मैच में कमाल करने वाले अभिषेक पोरेल की एंट्री हुई लेकिन वह 9 रन बनाकर 16वें ओवर में 122 के स्कोर पर चलते बने। हालाँकि, ट्रिस्टन स्टब्स (23 गेंद 44*) और अक्षर पटेल (13 गेंद 15*) की जबरदस्त साझेदारी ने मामला आखिरी ओवर में पहुंचा दिया, जिसमें जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी लेकिन आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।