आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला जायेगा। यह रोमांचक मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) एकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी तक टूर्नामेंट में हार नहीं मिली है, जबकि गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं। संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान अंक तालिका में पहले स्थान पर है और शुभमन गिल की टीम अंक तालिका में 2 जीत के साथ 7वें स्थान पर है।
आईपीएल इतिहास की बात करें तो गुजरात ने अपना पहला टाइटल राजस्थान रॉयल्स को फाइनल मुकाबले में हराकर जीता था। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए है, जिसमें 4 में टाइटन्स ने जीत प्राप्त की है तो केवल 1 ही मुकाबला राजस्थान के नाम रहा है। मौजूदा फॉर्म के देखते हुए राजस्थान का पलड़ा गुजरात के खिलाफ भारी रहेगा।
संभावित एकादश
RR
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर।
GT
शुभमन गिल (कप्तान),साईं सुदर्शन, केन विलियमसन, शरत बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन।
पिच और मौसम की जानकारी
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बल्लेबाजों का बोलबाला अभी तक देखने को मिला है। पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। लेकिन बड़ी बाउंड्री होने के चलते स्पिन गेंदबाज भी मैच में बने रहते हैं। यहाँ खेले गए अभी तक तीन मैचों में औसतन स्कोर 180 से ऊपर का रहा है। मौसम की बात करें तो जयपुर में तापमान 30-34 डिग्री तक रहेगा। मुकाबले के दौरान स्टेडियम पर बादल बने रहेंगे।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।