IPL 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस (RR vs GT) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होना है। गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान शुभमन गिल ने फैसले को लेकर कहा कि बारिश को देखते हुए आप हमेशा लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों की चोटों पर भी बात की और कहा कि जब खिलाड़ी चोटिल हों तो फिर प्लेइंग XI सेट करना आसान नहीं होता। पिछले कुछ मैचों में हम शानदार स्थिति में थे। यह सिर्फ संकट की स्थिति को खत्म करने के बारे में है। गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन और बीआर शरथ की जगह मैथ्यू वेड और अभिनव मनोहर को शामिल किया है।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। यात्रा विशेष रही है। लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं, एक टीम का नेतृत्व अकेले नहीं किया जा सकता है। संगा और टीम के समर्थन के लिए आभारी हूं। भले ही हमने सभी चार मैच जीते हों, लेकिन अलग-अलग चुनौतियां हैं।
IPL 2024 के 24वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा