IPL 2024 : RCB के होम ग्राउंड में फैन को मिला खराब खाना, दर्ज हुई FIR; नया विवाद आया सामने

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI And Cntraveler
Photo Courtesy: BCCI And Cntraveler

Stale Food in Bengaluru: आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था, जिससे जुड़ा एक विवाद सामने आया है। 12 मई को खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक फैन ने आरोप लगाया है कि उसे बासी खाना परोसा गया था। इसे लेकर कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 23 वर्षीय चैतन्य नाम के फैन ने KSCA मैनेजमेंट और कैंटीन मैनेजर के खिलाफ यह शिकायत कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। मुकाबले में आरसीबी ने 47 रन से जीत हासिल की थी।

चैतन्य अपने एक दोस्त के साथ इस मुकाबले को देखने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे। दोनों ने कतर एयरवेज फैंस टेरेस स्टैंड से इस मुकाबले का लुत्फ़ उठाया था। दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, चैतन्य ने मैच के दौरान स्टैंड के कैंटीन से घी चावल, चना मसाला, इडली, कटलेट, रायता और ड्राई जामुन लिए थे। इसे खाने के कुछ देर बाद ही उनको पेट में दर्द महसूस होने लगा।

इसके बाद वह बैठे-बैठे गिर पड़े और स्टेडियम के कर्मचारियों की मदद से उन्हें स्टेडियम के बाहर एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया गया। फिर चैतन्य को एक निजी अस्पताल में भर्ती भी किया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई है। चैतन्य का आरोप है कि कैंटीन से ली गई चीज़ों को खाने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी है।

IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर RCB ने दर्ज की थी लगातार अपनी पांचवीं जीत

दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187/9 का स्कोर खड़ा किया था। बाद में, आरसीबी के गेंदबाजों की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने डीसी को 19.1 ओवर में 140 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस जीत की मदद से आरसीबी अभी भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस में बनी हुई है।

हालाँकि, इसके लिए पहले उसे अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, जिससे उसका नेट रनरेट बेहतर हो सके। वहीं, फिर उसे अन्य टीमों के नतीजों का इंतजार करना होगा। मैच में बारिश का साया भी है और अगर रद्द हुआ तो आरसीबी बाहर हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now