IPL 2024 का जबरदस्त रोमांच जारी है और फैंस को अभी तक जमकर रनों की बारिश देखने को मिली है। इस दौरान बल्लेबाजों ने खूब चौके और छक्के भी लगाए हैं। इस सीजन की शुरुआत में ही कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए, जिसमें सबसे बड़े टोटल और एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड शामिल है। वहीं, आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान 17वें सीजन में 300 छक्के लगने का आंकड़ा भी पूरा हो गया, जो किसी भी सीजन के पहले 17 मैचों में पहली बार हुआ है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए पहले ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान शुभमन गिल ने हरप्रीत बरार के खिलाफ छक्का जमाया, जो इस सीजन का 300वां छक्का था। इससे पहले अभी तक किसी भी आईपीएल सीजन में पहले 17 मैचों में 300 छक्के नहीं लगे थे लेकिन इस बार यह कारनामा देखने को मिला।
आईपीएल के किसी एक सीजन के शुरूआती 17 मैचों में अब तक सबसे ज्यादा छक्के इस सीजन में ही लगे। इससे पहले 2023 के सीजन में 259 छक्के और 2022 के सीजन में 258 छक्के लगे थे। वहीं, 2018 और 2022 के सीजन में शुरूआती 17 मैचों के बाद 245-245 छक्के लगे थे।
आईपीएल 2024 में हेनरिक क्लासेन ने लगाए हैं अभी तक सबसे ज्यादा छक्के
मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नजर डालें तो सबसे ऊपर हेनरिक क्लासेन मौजूद हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए क्लासेन ने 17 छक्के लगाए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन खिलाड़ी मौजूद हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारेन, राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने 12-12 छक्के लगाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर 11 छक्कों के साथ सनराइज़र्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा हैं।