Rishabh Pant ban: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की रेस में शामिल है और उसके लिए हर एक मुकाबला काफी अहम है। इस कड़ी में दिल्ली की टीम को 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला खेलना है लेकिन इसमें नियमित कप्तान ऋषभ पंत नहीं नजर आएंगे। पंत पर मौजूदा सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट के नियम के उल्लंघन के कारण एक मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और अब वह आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके साथ-साथ डीसी के बाकी खिलाड़ियों (इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट भी) पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50%, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, इस सीजन ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ओवर रेट के मामले में काफी फिसड्डी रही और उन्होंने अभी तक तीन बार निर्धारित समय पर ओवर नहीं पूरे किये। 7 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित समय पर ओवर नहीं पूरे कर पाई थी और तभी से इस बात के कयास लगने शुरू हो गए थे कि पंत पर एक मैच का बैन लग सकता है। वहीं, अब इस चीज की पुष्टि आईपीएल की तरफ से जारी एक रिलीज में हो भी गई है।
ऋषभ पंत पर हुई बड़ी कार्रवाई
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले भी दिल्ली कैपिटल्स दो बार स्लो ओवर रेट के मामले में फँस चुकी थी। डीसी आईपीएल 2024 में सबसे पहले स्लो ओवर रेट के मामले में 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दोषी पाई गई थी और उस मैच के बाद ऋषभ पंत पर 12 लाख का जुर्माना लगा था।
वहीं, 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी पंत की टीम निर्धारित समय पर ओवर नहीं पूरे कर पाई और इसी वजह से उनके ऊपर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ियों के ऊपर भी 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, इनमें से जो भी कम होगा वो जुर्माना लगाया गया था।
दिल्ली कैपिटल्स की बैन के खिलाफ अपील हुई ख़ारिज
रिलीज में बताया गया कि आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी। इसके बाद, अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया। लोकपाल ने एक वर्चुअल सुनवाई की और पुष्टि की कि मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। इस तरह पंत को अब एक मुकाबले से बाहर ही रहना होगा।
गौरतलब हो कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक 12 मैच खेले हैं और 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है। टीम अगर अपने अगले दो मैच जीत लेती है तो फिर उसके आगे जाने की संभावना बढ़ जाएगी लेकिन ऋषभ पंत का बाहर होना जरूर एक बड़ा झटका होगा।