आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच चरम पर है और फैंस इसका भरपूर लुत्फ़ उठा रहे हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लगातार तीन मैच हारने के बाद, रविवार को इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। इस जीत के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है। वहीं, टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उन्हें अपनी पत्नी के साथ गोल्फ कार की सवारी का लुत्फ़ उठाते देखा जा सकता है।इंस्टाग्राम पर सामने आई इन तस्वीरों में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ गोल्फ कार की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों काफी अच्छे मूड में दिखे और रोहित ने कार को खुद ड्राइव किया।रोहित ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,लॉन्ग ड्राइव? View this post on Instagram Instagram Postहिटमैन के इस पोस्ट को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उनके मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'बगीचे में घूमते रोहित शर्मा की दुर्लभ तस्वीर।'क्रिकेट की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए पिछले मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज शानदार लय में नजर आये। रोहित ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 49 रन बनाये, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हिटमैन ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। फैंस अब यही चाहेंगे कि उनका ये फॉर्म टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी इसी तरह बरकरार रहे।मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट में अब अपना पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध खेलेगी। यह मुकाबला 11 अप्रैल को मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।MI vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्डमुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गिनती आईपीएल की दो सबसे मजबूत टीमों में होती है। दोनों टीमें अब तक 32 बार आमने-सामने आईं हैं। इस दौरान 18 मैचों में एमआई ने जीत दर्ज की है, जबकि 14 मैच आरसीबी जीतने में कामयाब रही है। इस तरह से एमआई का पलड़ा भारी है।