यशस्वी जायसवाल से बात करें रोहित शर्मा...IPL 2024 में लगातार खराब फॉर्म को लेकर भारतीय कप्तान को मिली बड़ी सलाह

यशस्वी जायसवाल का बल्ला IPL 2024 में अभी तक खामोश रहा है (PIC: BCCI)
यशस्वी जायसवाल का बल्ला IPL 2024 में अभी तक खामोश रहा है (PIC: BCCI)

Yashasvi Jaiswal : आईपीएल 2024 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वो लगातार मैचों में फ्लॉप हुए हैं और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फोन करके यशस्वी जायसवाल से बात करनी चाहिए कि आखिर क्यों वो रन नहीं बना पा रहे हैं।

आईपीएल के 17वें सीजन से पहले यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से सबको उम्मीद थी कि वो आईपीएल 2024 में भी जमकर रन बनाएंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। जायसवाल ने 7 मैचों में सिर्फ 121 रन बनाये हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन रहा है। इससे पता चलता है कि यशस्वी जायसवाल इस सीजन कितने खराब फॉर्म में हैं। वो अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और हर बार बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जा रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल को समझाएं रोहित शर्मा - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मुझे यशस्वी जायसवाल के लिए थोड़ी चिंता हो रही है, क्योंकि वो इस तरह से नहीं खेलते थे। वो हर एक गेंद पर अटैक करने की कोशिश नहीं करते थे। आप अच्छे प्लेयर हैं और ऐसा इसलिए है, क्योंकि आप टाइमिंग पर विश्वास करते हैं। आप कोई पहलवान या आंद्रे रसेल नहीं हैं। आपके खेलने का तरीका काफी अलग है। मुझे ये बच्चा काफी पसंद है और इसीलिए मैं चाहता हूं कि कुमार संगकारा उनसे बात करें, या फिर रोहित शर्मा को फोन उठाकर उनसे कहना चाहिए कि आपको टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है लेकिन इस तरह का फॉर्म नहीं चाहिए। उन्हें बताना होगा कि थोड़ा सावधानी से खेलिए। वो चौका-छक्का लगाते हैं और फिर एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 में मुकाबले तो जीत रही है और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है लेकिन यशस्वी जायसवाल का रन ना बनाना इंडियन टीम के लिहाज से सही नहीं है।

Quick Links