RCB trolled by fans : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक और सीजन आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है। टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना अब टूट गया है। वहीं आरसीबी की इस हार पर टीम की तरफ से बड़ा बयान आया है। आरसीबी की तरफ से कहा गया है कि हमारे पास सिर्फ एक प्रतिशत चांस था लेकिन इसके बावजूद फैंस ने हमें सपोर्ट किया और टीम ने लगातार लड़ने का जज्बा दिखाया।
आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई और उनका एक और सीजन आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब उनका सामना दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में चली जाएगी।
आरसीबी की हार पर फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
वहीं आरसीबी को मिली हार के बाद टीम के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया,
याद रखिए, उन्होंने हमें हारा हुआ मान लिया था।
याद रखिए, उन्होंने कहा था कि हम खत्म हो चुके हैं।
याद रखिए, हमारे पास एक प्रतिशत से भी कम चांस था।
याद रखिए, जब किसी ने आप पर विश्वास नहीं किया तो हमारी 12th आर्मी ने भरोसा जताया।
याद रखिए, आपने अपना सिर और हमारी उम्मीदें ऊपर रखीं।
याद रखिए, आपने उस एक प्रतिशत को 100 प्रतिशत में बदला।
याद रखिए, हम आपको काफी प्यार करते हैं।
इन सारी यादों के लिए शुक्रिया।
आपको बता दें कि आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी और ऐसा लग रहा था कि इस बार उनका ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।