Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, 62nd Match: बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 47 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी छठी और लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 187/9 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में 140 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। डीसी की 13 मैचों में सातवीं हार रही और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। हालाँकि, टीम अभी टॉप 4 की रेस से बाहर नहीं हुई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 7 गेंद में 6 रन बनाये और तीसरे ही ओवर में मुकेश कुमार का शिकार बने। उनके ओपनिंग जोड़ीदार विराट कोहली ने आज आक्रामक रवैया दिखाया और अपने 250वें मैच में तेजी से रन बनाने की कोशिश में चौथे ओवर में 36 के स्कोर पर आउट हो गए। कोहली के बल्ले से 13 गेंद में 27 रन आये, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे।
रजत पाटीदार और विल जैक्स ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
यहाँ से रजत पाटीदार का तूफ़ान देखने को मिला और उन्होंने विल जैक्स के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया एवं तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। पाटीदार ने 29 गेंद में अर्धशतक जमाया और 13वें ओवर में आउट होने से पहले 32 गेंद में 52 रन की पारी खेली। जैक्स भी 29 गेंद में 41 रन बनाकर 15वें ओवर में पवेलियन लौट गए। वहीं, आरसीबी ने 17वें ओवर में 150 रन पूरे किये।
कैमरन ग्रीन और महिपाल लोमरोर ने 37 रन की साझेदारी की लेकिन लोमरोर 13 रन बनाकर 18वें ओवर में 174 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं, दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौटे। कर्ण शर्मा ने 6 रन का योगदान दिया, जबकि मोहम्मद सिराज खाता भी नहीं खोल पाए। कैमरन ग्रीन ने 24 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलील अहमद और रसिख सलाम दार को दो-दो विकेट मिले।
दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में झटका लगा और डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक पोरेल भी 2 रन बनाकर तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। इसी ओवर में जेक फ्रेजर-मैकगर्क रन आउट हुए और उनकी 8 गेंद में 21 रन की पारी का दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अंत हुआ। आगे भी विकेट का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा और दिल्ली का स्कोर 11 ओवर में 90/6 हो गया। इस दौरान शाई होप ने 29 रन बनाये।
कप्तान अक्षर पटेल और रसिख सलाम ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। इन दोनों ने 37 रन जोड़े लेकिन रसिख 10 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हो गए। वहीं, अक्षर ने बेहतरीन अर्धशतक बनाया। हालाँकि, वह अपनी पारी को बहुत बड़ी नहीं कर पाए और 39 गेंद में 57 रन बनाकर चलते बने। आखिरी के बल्लेबाजों ने कुछ खास योगदान नहीं दिया और दिल्ली की पारी पांच गेंद शेष रहते सिमट गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से यश दयाल को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले।