Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, 62nd Match: आईपीएल 2024 का 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि बेंगलुरू में विकेट आमतौर पर अच्छा होता है और हम बाद में इस लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं। इसलिए हमारा लक्ष्य अच्छी शुरूआत करना है और हमने ड्रेसिंग रूम में इस बारे में बात की थी। हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी और प्रक्रिया सही तरीके से करनी होगी।
वहीं, स्लो ओवर रेट के कारन बैन झेलने वाले ऋषभ पंत को लेकर अक्षर ने कहा कि ऋषभ ड्रेसिंग रूम में हमारे साथ है। वह हमें काफी प्रेरित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर मैं नहीं भी खेलूं तो कृपया उम्मीद मत छोड़ो। वह गुस्से में है और अपने प्रतिबंध की अपील भी की थी। पटेल ने कहा कि की दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत की जगह कुमार कुशाग्र आये हैं और रसिख सलाम दार को भी प्लेइंग XI में जगह मिली है। गुलबदीन नैब को भी बाहर किया गया है।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। आज रात थोड़ी कम घास है। उम्मीद है कि आज रात ओस नहीं होगी और यह एक अच्छा विकेट होगा। हम अब हर मैच के लिए तत्पर हैं। हम अच्छा खेल रहे हैं और आत्मविश्वास से भरे हैं। हमें परिस्थितियों का आकलन करना होगा और फिर आक्रमण का बटन दबाना होगा। हमने सीजन में पहले उस आत्मविश्वास के लिए लड़ाई लड़ी और अब ड्रेसिंग रूम में अधिक हैं। 100% टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमने आत्मविश्वास के साथ कड़ा संघर्ष किया है। बेंगलुरु की टीम में कोई भी बदलाव नहीं है।
आईपीएल 2024 के 62वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर्स: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विशाल विजयकुमार, हिमांशु शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख सलाम दार, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर्स: डेविड वॉर्नर, सुमित कुमार, रिकी भुई, विक्की ओस्तवाल, प्रवीण दुबे