IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्रमुख गेंदबाज को किया बाहर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी किया अहम बदलाव

फाफ डू प्लेसी और केएल राहुल
फाफ डू प्लेसी और केएल राहुल

IPL 2024 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) से बेंगलुरु में होना है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर कहा कि हम लक्ष्य का पीछा करने जा रहे हैं। पिछला गेम जो हमने यहां खेला था उसमें पहली पारी एक दौरान यह थोड़ा धीमा रहा था। कुछ स्थानों पर यह पैची और ड्राई है। कुछ उत्तर खोजना सचमुच महत्वपूर्ण है। हमारे बीच वास्तव में कुछ अच्छी बातचीत हुई है। अच्छा होगा कि आप गलतियों से सीखते रहें। हल्की नमी है, देखना होगा कि आगे कैसे होगा। आरसीबी ने अल्ज़ारी जोसेफ की जगह रीस टॉपली को मौका दिया है।

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बेंगलुरु में खेलने को लेकर कहा कि यह थोड़ा अलग है। मुझे यहां आने और घरेलू टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने की आदत है, लेकिन जब मैं विजिटिंग ड्रेसिंग रूम में जाता हूं तो थोड़ा अलग होता है। राहुल ने आगे अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि हमने दोनों खेलों में चरित्र दिखाया है। हर कोई योगदान दे रहा है और इससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है, हमें ऐसा करते रहने और बेहतर होते रहने की जरूरत है। सीज़न एक के बाद से कुछ लोगों ने अपने कौशल में सुधार किया है, एक टीम के रूप में संयोजन अच्छा आ रहा है। अब हमें बोर्ड पर कुछ रन बनाने होंगे और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना होगा। लखनऊ की टीम में मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर आये हैं। मोहसिन पीठ में समस्या के कारण नहीं खेल रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक़, मयंक यादव

Quick Links

App download animated image Get the free App now