IPL 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के खिलाफ मुश्किल से निकालने का काम कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और रियान पराग (Riyan Parag) ने किया। इन दोनों ने जबरदस्त पारियां खेली और अपनी टीम को खराब शुरुआत के बावजूद एक अच्छे टोटल तक पहुँचाया। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में तीसरे या उससे नीचे के विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खास नहीं रही। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने खास कमाल नहीं किया और दोनों बल्लेबाज पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए। यहाँ से पारी को संभालने की जिम्मेदारी संजू सैमसन और रियान पराग के ऊपर आ गई, जिसे इन दोनों ने बखूबी निभाया। सैमसन ने पराग का बखूबी साथ निभाया और इन दोनों ने स्कोर को 150 के पार पहुंचाने का काम किया। पराग ने 48 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। वहीं, सैमसन ने 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाये। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 196/3 का स्कोर बनाया।
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में तीसरे या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
संजू सैमसन और रियान पराग ने 78 गेंदों में 130 रन जोड़े, जो राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में तीसरे या उससे नीचे के विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पारस डोगरा और युसूफ पठान की जोड़ी के नाम दर्ज था। इन दोनों ने 2010 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 107 रन जोड़े थे। यह वही मैच है, जिसमें पठान ने सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़ दिया था लेकिन उनकी टीम को 4 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी थी।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए तीसरे या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का कारनामा संजू सैमसन और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने 2020 के सीजन में किया था। इन दोनों ने 152 रनों की अविजित साझेदारी की थी।