IPL 2024 के 24वें मुकाबले (RR vs GT) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है और उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ा। गिल ने अपने आईपीएल करियर के 3000 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
शुभमन गिल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 27 रनों की दरकार थी, जो उन्होंने आसानी के साथ गुजरात टाइटंस की पारी के आठवें ओवर के दौरान पूरे कर लिए। गिल ने 24 वर्ष 215 दिन की उम्र में यह कारनामा किया और विराट कोहली को पछाड़ा। कोहली ने 26 वर्ष 186 दिन की उम्र में आईपीएल में 3000 रन पूरे किये थे।
आईपीएल में सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो संजू सैमसन तीसरे स्थान पर हैं। सैमसन ने 26 वर्ष 320 की दिन में यह कारनामा किया था। वहीं, सुरेश रैना ने 27 वर्ष 161 दिन और रोहित शर्मा ने 27 वर्ष 343 दिन की उम्र में आईपीएल में 3000 रनों का आंकड़ा हासिल किया था।
पारियों के लिहाज से संयुक्त चौथे सबसे तेज बल्लेबाज
शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर के 3000 रन 94 पारियों में किये और ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बने। उन्होंने डेविड वॉर्नर और फाफ डू प्लेसी की बराबरी की। इन दोनों ने भी 94-94 पारियों में 3000 रन पूरे किये थे। वहीं, इस मामले में सबसे तेज क्रिस गेल थे, जिन्होंने 75 पारियों में 3000 रन पूरे किये थे, जो कि अभी भी एक रिकॉर्ड है। दूसरे स्थान पर 80 पारियों के साथ केएल राहुल और 85 पारियों के साथ जोस बटलर मौजूद हैं।
गौरतलब हो कि शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की और इसके बाद वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से निरंतर रूप से अच्छा किया है और लीग में तीन शतक भी लगा चुके हैं।