Shubman Gill with Harleen Deol : आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs GT) के खिलाफ है। ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस के नजरिए से ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि उन्हें हर-हाल में ये मैच जीतना जरुरी होगा। वहीं मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल के साथ नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल हरलीन देओल भी वुमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात फ्रेंचाइजी का ही हिस्सा हैं। वो गुजरात जायंट्स के लिए लिए वुमेंस प्रीमियर लीग में खेलती हैं। जबकि शुभमन गिल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले हरलीन देओल और शुभमन गिल की मुलाकात हुई और इस दौरन गिल, हरलीन देओल को बैटिंग के टिप्स देते हुए नजर आए। आप भी देखिए ये वीडियो।
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। वो प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़े हैं। टीम ने अभी तक 10 में से सिर्फ 4 ही मैच जीते हैं और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वो प्वॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर हैं और अब टीम के लिए प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। इसकी वजह ये है कि अगर टीम अपने बचे हुए चारों मैच जीत भी ले, तब भी वो 16 प्वॉइंट तक ही पहुंच पाएंगे और ऐसी स्थिति में बात नेट रन रेट पर आ जाएगी। गुजरात का नेट रन रेट इस वक्त माइनस में चल रहा है। अगर आरसीबी के खिलाफ टीम मैच हार गई तो उनका सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा।
शुभमन गिल का प्रदर्शन नहीं रहा है अच्छा
शुभमन गिल का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 35.56 की औसत से 320 रन ही बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 89 रन रहा है। शुभमन गिल के खराब फॉर्म का असर गुजरात के ऊपर काफी पड़ा है। उनके लंबी पारी ना खेल पाने की वजह से भी टीम को कई मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।